मुंबई/ दि. 3- छत्रपति संभाजी नगर के पूर्व महापौर नंदकुमार घोडेले अपने समर्थकों के साथ शीघ्र एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं. यह बडा परिवर्तन हैं. घोडेले गत तीन दशकों से ठाकरे परिवार और शिवसेना के निष्ठावान रहे. किंतु हिन्दुत्व के मुद्दे पर शिवसेना उबाठा की भूमिका उन्हें रास नहीं आयी. वे अपनी पत्नी अनीता घोडेले के साथ आज मंत्री संजय सिरसाट से भेंट कर धनुष्य बाण उठाने जा रहे हैं.
घोडेले ने बताया कि वे 30 वर्षो से शिवसेना में काम कर रहे हैं. पिछले ढाई वर्ष में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य में हुए विकास कार्यो से वे बडे प्रभावित रहे. उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यो से प्रेरित होकर ही वे शिवसेना शिंदे में एन्ट्री कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि उबाठा सेना ने नंदकुमार घोडेले और उनकी पत्नी अनीता को महापौर बनाया था. जबकि संभाजीनगर के सांसद रहे शिवसेना उबाठा नेता चंद्रकांत खैरे ने दावा किया कि घोडेले आज अपनी जीवन की बडी गलती करने जा रहे हैं.