अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कांग्रेस से वंचित में गये पूर्व मंत्री अनिस अहमद की घर वापसी

प्रदेश प्रभारी चेनीथला की उपस्थिति में किया पार्टी प्रवेश

नागपुर/दि.2 – ऐन विधानसभा चुनाव के मुहाने पर कांग्रेस छोडकर वंचित बहुजन आघाडी में प्रवेश कर लेने वाले राज्य के पूर्व मंत्री अनिस अहमद अब एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में वापिस लौट आये है तथा उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला की उपस्थिति के बीच पार्टी में प्रवेश कर लिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उन्होंने क्षणिक गुस्से में आकर पार्टी छोडने का निर्णय लिया था और गुस्सा शांत हो जाने के बाद जब उन्हें खुद अपनी गलती का एहसास हुआ, तो वे पार्टी में लौट आये है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उनका नामांकन आवेदन दाखिल नहीं हो सकने के साथ कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है.
बता दें कि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव रह चुके राज्य के पूर्व मंत्री अनिस अहमद ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोडकर वंचित बहुजन आघाडी में प्रवेश कर लिया था और नागपुर सीट से अपना नामांकन आवेदन भी प्रस्तुत किया था. परंतु नामांकन पेश करने में मात्र एक मिनट का विलंब हो जाने के चलते उनके नामांकन को निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किया गया. जिसके चलते अनिस अहमद को चुनावी अखाडे से अपने कदम पीछे खींचने पडे. जिसके बारे में बात करते हुए कुछ दिन पहले अनिस अहमद ने मध्य नागपुर निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालय के 29 अक्तूबर के टिकट मांगे थे. वहीं अब उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करते हुए कहा है कि, उनके बचपन में उनके पिता द्वारा एक बार गुस्सा किये जाने पर वे इसी तरह से अपना घर छोडकर चले गये थे और पूरे 24 घंटे बाद गुस्सा शांत होने पर अपने घर लौटे थे. इस बार भी लगभग कुछ ऐसा ही हुआ है. जब उन्होंने पार्टी को लेकर रहने वाले गुस्से के चलते पार्टी छोड दी थी और अब उनका गुस्सा शांत हो जाने पर वे पार्टी में वापिस लौट आये है. साथ ही अब उनकी किसी के साथ कोई नाराजगी भी नहीं है.

Related Articles

Back to top button