पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने अन्नत्याग आंदोलन किया स्थगित
मुख्यंत्री फडणवीस से चर्चा और आश्वासन मिलने पर

रायगढ/दि.24 – रायगढ में शुरु रहा प्रहार जनशक्ति और प्रहार क्रांति दल का आंदोलन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर इस आंदोलन के नेता व पूर्व मंत्री बच्चू कडू के साथ हुई चर्चा और अप्रैल माह के पहले सप्ताह में मंत्रालय में बैठक आयोजित कर किसान कर्जमाफी व दिव्यांगों बाबत सकारात्मक विचार कर मांगे पूर्ण करने के लिए उच्चस्तरीय बैठक लेने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद बच्चू कडू ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि, इस आंदोलन में करीब 15 हजार किसान और दिव्यांग भाई-बहन शामिल हुए. रायगढ जिला कलेक्टर किसानजी जावले और पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घर्गे ने अन्नत्याग आंदोलन स्थल का दौरा किया और आंदोलन के नेता बच्चू कडू से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बात करवाई और सरकार को सभा के आयोजन के बारे में आधिकारिक पत्र देकर भूख हड़ताल वापस लेने का अनुरोध किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपने मोबाइल फोन के स्पीकर पर बात की और एक बैठक आयोजित करने का वादा किया. बच्चू कडू के बिना भोजन पानी के 36 घंटे लंबे धरने और उनके साथ मैदान में हजारों किसानों और विकलांग भाई-बहनों के शामिल होने को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने तुरंत जिला प्रशासन को भूख हड़ताल स्थल पर भेजा था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का फोन आने और रायगढ़ के जिला कलेक्टर द्वारा उस आशय का एक लिखित पत्र देने के बाद, अपनी दिव्यांग बहन के हाथों से नारियल का पानी पीने के बाद, बच्चू कडू ने अस्थायी रूप से अपना अन्न त्याग आंदोलन स्थगित कर दिया और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया, तो अगला प्रहार सीधे मंत्रालय पर होगा. यह आंदोलन 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाप्त होगा. महाराष्ट्र में प्रहार जनशक्ति पक्ष और अपांग क्रांति दल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया.