पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे का ऐसा भी कारनामा

चार्टर्ड प्लेन पर खर्च कर दिए 68 लाख रुपए

* विधायक पुत्र के अपहरण नाट्य में सामने आई जानकारी
पुणे/दि. 11- शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता तथा पूर्व मंत्री व विधायक तानाजी सावंत के छोटे बेटे ऋषिराज सावंत का बीती शाम कथित तौर पर अपहरण हो जाने की खबर सामने आते ही अच्छा-खासा हडकंप मचा गया था. इसके बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि, ऋषिराज सावंत खुद अपने दो दोस्तों के साथ लोहगांव विमानतल पर पहुंचा था और वहां से चार्टर्ड प्लेन में सवार होकर बैंकॉक के लिए रवाना हो गया जिसके बाद और सभी कानूनी खानापूर्ति करने के बाद उक्त चार्टर्ड प्लेन के पायलट से संपर्क किया गया और उसे वापिस पुणे के लोहगांव विमानतल पर उतरने हेतु कहा गया. उसके बाद शाम साढे चार बजे से शुरु हुए इस अपहरण नाट्य का अंत रात साढे आठ बजे के आसपास हुआ. जिसके बाद पुणे पुलिस सहित तानाजी सावंत के बडे बेटे गिरीराज सावंत ने इस पूरे मामले को लेकर जानकारी दी.
बता दे कि, पूर्व मंत्री व विधायक तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज का दो लोगों द्वारा अपहरण कर लिए जाने की खबर शाम 4.30 बजे के आसपास सामने आई. जिसके बाद पुणे पुलिस में अच्छा-खासा हडकंप मच गया और पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि, ऋषिराज सावंत अपने परिचय में रहनेवाले दो युवकों के साथ पुणे के लोहगांव विमानतल पर पहुंचा था तथा वहां से एक निजी विमान के जरिए बैंकॉक हेतु रवाना हुआ. इस विमान यात्रा हेतु ऋषिराज सावंत द्वारा 68 लाख रुपए खर्च किए जाने की जानकारी भी सामने आई. ऐसे में पुणे पुलिस के दल ने विमान की लोकेशन का पता लगाने के साथ ही संबंधित क्षेत्र की एटीसी के जरिए विमान के पायलट से संपर्क किया और उसे पुणे के लोहगांव विमानतल पर वापिस लौटने का निर्देश दिया गया. जिसके चलते यह विमान आसमान में यू-टर्न लेते हुए वापिस आया और लोहगांव विमानतल पर उतर गया. इसके साथ ही सभी ने राहत की सांस ली.
वहीं इसके बाद तानाजी सावंत के बडे बेटे गिरीराज सावंत ने बताया कि, 8-10 दिन पहले ही ऋषिराज सावंत दुबई जाकर आया था. जहां पर 6-7 दिन बीताने के बाद वह वापिस लौटा था. ऐसे में उसे घर से बैंकॉक जाने में अनुमति नहीं मिलेगी. इस डर चलते वह घर में किसी को कुछ बताए बिना ही अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक जाने के लिए निकल गया. लेकिन ऋषिराज के अचानक लापता हो जाने की वजह से सावंत परिवार में हडकंप मच गया.

Back to top button