पूर्व विधायक अरूण जगताप का निधन

अहिल्या नगर/ दि. 2- कांग्रेस नेता तथा भूतपूर्व विधान परिषद सदस्य अरूण बलभीमराव जगताप का शुक्रवार तडके निधन हो गया. 67 वर्षीय जगताप को काका नाम से सभी पहचानते. उनके निधन से शहर ेमें शोक की लहर व्याप्त है. वे अहिल्यानगर के विधायक संग्राम जगताप के पिता थे. उनके दूसरे पुत्र सचिन जगताप, जिला परिषद के पूर्व सदस्य रहे हैं. बहू शीतल जगताप, पूर्व नगरसेविका है. परिवार में पत्नी और एक विवाहित कन्या भी है. बीजेपी विधायक और जिला बैंक के अध्यक्ष शिवाजी कर्डीले एवं अहिल्या नगर एपीएमसी के पूर्व सभापति भानुदास कोतकर के अरूण काका जगताप समधी थे.
युवक कांग्रेस से राजकीय करियर शुरू करनेवाले अरूण जगताप ने नगराध्यक्ष और नगरसेवक के रूप में भी कार्य किया. कुछ समय के लिए शिवसेना में चले गये थे. पुन: राकांपा में लौट आए. उन्हें अश्वपालन और कारों का शोक था. उनके अस्तबल में उत्तम क्वालिटी के कई घोडे हैं.