बुलढाणा में पकडा गया 92 लाख रुपए का साढे 4 क्विंटल गांजा
धाड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई छापे की कार्रवाई
बुलढाणा /दि.9- बुलढाणा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्थानीय अपराध शाखा ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले के धाड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत धाड-संभाजी नगर मार्ग पर होटल स्वराज के पास छापा मारा और छापे की इस कार्रवाई में बुलढाणा पुलिस की अपराध शाखा ने 4 क्विंटल 59 किलो 400 ग्राम गांजे की खेप बरामद की. जिसका बाजार मूल्य 91 लाख 88 हजार रुपए बताया गया है. साथ ही इस कार्रवाई में राहुल गोटीराम साबले (27, कुर्हा, तह. मोताला) को गिरफ्तार किया गया और हर्षल गंगातीरे (दुसरबीड) की तलाश करनी शुरु की गई है, जो कार्रवाई के दौरान मौका पाकर भाग निकला था. छापे के इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 पहिया मालवाहक वाहन सहित 2 मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किए.
यह कार्रवाई बुलढाणा के जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने, बुलढाणा के अपर पुलिस अधीक्षक महामुनी व खामगांव के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पीआई अशोक लांडगे के नेतृत्व में एपीआई नंदकिशोर काले, एपीआई मनीष गावंडे, एपीआई नीलेश सोलंके, पीएसआई श्रीकांत जिंदमवार, एएसआई, गजानन माली, पोहेकां शरद गिरी, पोहेकां पंकज मेहेर, पोहेकां दीपक लेकुरवाले, पोहेकां राजकुमार राजपूत, नापोकां अनंत फरतले, नापोकां गणेश पाटिल, नापोकां पुरुषोत्तम आघाव, नापोकां युवराज राठोड, नापोकां, गजानन दराडे, पोकां विक्रांत इंगले, पोकां गजानन डोरले, चालक पोहेकां शिवानंद मोंडे, चालक नापोकां राहुल बोरडे व चालक पोकां विलास भोसले के पथक द्वारा की गई.