खेलते खेलते चार बच्चे बहनें कार में बंद, दम घुटने से मौत

विजय नगरम/ दि. 19 -आंध्रप्रदेश के इस जिले में रविवार को बडी भयंकर दुर्घटना हो गई. खेलते-खेलते चार बच्चे कार में बंद हो गये. दम घुटने से चारों की मौत हो गई. द्बारपुडी गांव मेंं यह हादसा हुआ. इनमें दो सगी बहनें होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी की आयु 10 वर्ष से कम रही. मृतकों में 8 साल का उदय, 8 वर्ष की चारूमती, 6 वर्ष की करिश्मा और 6 वर्ष की मनस्वी शामिल है.