1 लाख के बदले 4 लाख रुपयों का झांसा
फेसबुक पर विज्ञापन देखकर फंसा चप्पल विक्रेता

नागपुर/दि.31 – एक लाख रुपयों के बदले 4 लाख रुपए मिलेंगे, इस आशय का विज्ञापन फेसबुक पर डाला गया था. जिसे देखकर लालच में आया चप्पल विक्री करने वाला युवक 80 हजार रुपए लेकर महाराज बाग के पास पहुंचा. जहां पर आरोपियों ने उसके पास से 80 हजार रुपए की करंसी नोटे लेकर उसे नकली नोटे थमा दिये और चाकू की धाक दिखाकर मारपीट भी की. इस समय चप्पल विक्रेता द्वारा की गई. चिखपुकार के चलते पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके नाम सतीश गायकवाड (29, बुलढाणा), शब्बीर उर्फ मोनी शेख (27, हिंगणा रोड), शुभम प्रधन (27, एमआईडीसी) व गौतम भलावी (21, एमआईडीसी) बताये गये है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस मामले में पकडे गये सतीश गायकवाड को भी अन्य आरोपियों ने इससे पहले इसी तरह से नकली नोटे देकर फंसाया था और फिर उसकी रकम उसे वापिस दिलाने हेतु उसे भी अपनी टोली में सहभागी कर लिया था. वहीं शब्बीर, शुभम और गौतम पहले से अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग है. जिन्होंने कम समयमें फटाफट पैसा कमाने हेतु नकली नोटों का व्यापार करना शुरु किया और 1 लाख रुपए के बदले 4 लाख रुपए मिलने का विज्ञापन फेसबुक पर डाला. जिसे देखकर झिंगाबाई टाकली परिसर में चप्पल विक्री की दुकान चलाने वाला राहुल ठाकुर नामक युवक झांसे में आ गया और उसने विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हुए आरोपियों से चर्चा की. जिसके बाद वह 80 हजार रुपए लेकर आरोपियों से मिलने महाराज बाग के पास पहुंचा, तो आरोपी उसके पास से 80 हजार रुपए लेकर भागने लगे.