अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

फर्जी यात्रा बिल पेशकश कंपनी के साथ 16 लाख की जालसाजी

नागपुर/दि.28 – एक कंपनी के विक्री प्रतिनिधि ने दौरे पर गये बिना विमान यात्रा व निवास के फर्जी बिल प्रस्तूत करते हुए कंपनी के साथ 16 लाख 89 हजार रुपए की जालसाजी की. इस मामले में कंपनी के अधिकारी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एमआईडीसी पुलिस ने वैभव मुले (35, नरेंद्र नगर) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक रामदास पेठ निवासी शिरीष गुप्ता (36) की एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एरोकॉम कुशन प्रा. लि. नामक कंपनी है. इस कंपनी द्वारा विभिन्न तरह के गद्दों का निर्माण करने के साथ ही उनकी देश भर में विक्री की जाती है. शिरीष गुप्ता ने वैभव मुले को विक्री प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त करते हुए उसे देश भर का दौरा करने एवं अलग-अलग कंपनियों से संपर्क बढाकर उनसे ऑर्डर लेने का काम सौपा था. जिसके लिए वैभव मुले को हमेशा ही दिल्ली, मुंबई, नाशिक व हैदराबाद जैसे महानगरों में जाना पडता था. इस काम के लिए वैभव ने 18 जून 2022 से 27 मई 2023 के दौरान एडवॉन्स के नाम पर अलग-अलग तारीखों पर 16 लाख 89 हजार रुपए लिये थे. परंतु ज्यादातर समय वह दौरे पर गया ही नहीं, बल्कि उसने विमान यात्रा व निवास के फर्जी बिल पेश करते हुए कंपनी के साथ जालसाजी की. उधर जब कंपनी को देश भर की कंपनियों से अपेक्षित प्रतिसाद नहीं मिला, तो जांच करने पर यह मामला सामने आया. जिसके बाद पूछताछ करने पर वैभव मुले ने कंपनी में काम करना छोड दिया और पैसे देने से भी इंकार कर दिया. जिसके चलते कंपनी की ओर से वैभव मुले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.

Related Articles

Back to top button