अन्य शहर

मायवाडी के 5 वर्षीय बच्चे पर निःशुल्क शस्त्रक्रिया

विधायक देवेन्द्र भुयार के प्रयास सफल

मोर्शी/दि.12- विधायक देवेन्द्र भुयार द्वारा मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मरीजों की सेवा हेतु नये-नये उपक्रम चलाते हुए दिखाई देते हैं. वे हमेशा मरीजों की सेवा करने में अग्रसर रहते हैं. मोर्शी तहसील के मायवाड़ी निवासी पांच वर्षीय भावेश विशाल सोनवणे बचपन से हृदय की बीमारी से परेशान रहने से बच्चे पर विधायक देवेन्द्र भुयार की रुग्ण सेवा के कारण तुरंत वैद्यकीय सुविधा मिलने से एसआरसीसी हॉस्पिटल हाजी अली मुंबई में सफल हृदय शस्त्रक्रिया की गई.
इस निःशुल्क शस्त्रक्रिया से इस बच्चे को नया जीवन मिला. भावेश सोनवणे की तबियत की दखल लेकर विलंब न करते हुए मुंबई के हॉस्पीटल में एडमिट करव 2 लाख रुपए की हृदय की निःशुल्क शस्त्रक्रिया करवाई गई. विधायक भुयार के इस जागरुकता के कारण सोनवणे परिवार ने देवेन्द्र भुयार,रुग्णसेवक पंकज ठाकरे, राधेश्याम पैठणकर का आभार माना.

Back to top button