इंस्टाग्राम पर दोस्ती और प्यार पडा महंगा
युवक के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज
बुलढाणा/दि.30 – सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेमिका बने युवती के परिजनों द्बारा उससे दूर रहने की चेतावनी दिए जाने से संतप्त युवक ने संबंधित परिवार को सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकी दी. जिसे लेकर दी गई शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जलगांव खानदेश निवासी दिपेश लक्ष्मण वाधवानी नामक युवक को गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक जलगांव खानदेश निवासी दिपेश वाधवानी की फेसबुक के जरिए खामगांव में रहने वाली एक युवती के साथ जान-पहचान हुई थी और वे दोनों रोजाना चैटींग करने लगे. पश्चात यह जान-पहचान दोस्ती से आगे बढते हुए प्यार-मोहब्बत तक पहुंची. जिसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज करना शुुरु किया और वे खामगांव में चोरी-छिपे तरीके से मिलने भी लगे. इस बात का पता चलते ही युवती के भाई ने दिपेश वाधवानी को सीधे तौर पर धमकाया कि, वह आगे से उसकी बहन के साथ कोई संबंध न रखे और उसे चैटींग भी न करें. जिससे चिढकर दिपेश वाधवानी ने युवती के भाई को वॉट्सएप के जरिए युवती के कुछ आपत्तिजनक फोटो भेजे और युवती के साथ विवाह नहीं करवाने पर उसे सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने की धमकी दी. जिसके बाद युवती के भाई ने साइबर सेल में पहुंचकर दिपेश वाधवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर साइबर सेल पुलिस ने दिपेश वाधवानी को नंदूरबार से विविध धाराओं के तहत गिरफ्तार किया.