अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस से घबराकर नदी की ओर भागे, 6 की डूबने से मौत

जुआ अड्डे पर पुलिस ने मारा था छापा, बिजापुर की घटना

बिजापुर/दि.4- जिले के कोल्हार में जुना बलोती गांव के निकट कृष्णा नदी के किनारे बैठकर जुआ खेल रहे लोगों की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंगलवार की शाम मौके पर छापा मारा. इस समय पुलिस से बचने हेतु 8 लोग गोलाकार नाव में बैठकर नदी के रास्ते भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन नदी में कुछ दूरी तक जाने के बाद पानी के भवर में अटककर नाव उलट गई. इस समय तैरना नहीं आने की वजह से 6 लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई. वहीं अन्य दो लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचायी. पानी में डूबे 6 लोगों में से 3 लोगों के शव बरामद हो चुके है. वहीं शेष 3 लोगों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. जिनकी तलाश अग्निशमन दल व स्थानीय मच्छीमारों की सहायता से की जा रही है.

Back to top button