अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अप्रैल से जून तक गर्मी का प्रकोप रहेगा अधिक

कई राज्यों में भीषण ग्रीष्मलहर की संभावना

नई दिल्ली/दि.1 – देश के कई राज्यों में अप्रैल से जून माह की कालावधि दौरान तापमान औसत से अधिक रहने का अनुमान भारतीय मौसम विभाग द्वारा जताया गया है. इसके साथ ही मध्य एवं पूर्व भारत तथा देश के वायव्य हिस्से में इस बार ग्रीष्मलहर की तीव्रता अधिक रहेगी और ग्रीष्मलहर वाली स्थिति कई दिनों तक बनी रहेगी. साथ ही साथ पश्चिम एवं पूर्वी भारत के कुछ हिस्सो को छोडकर देश के अधिकांश हिस्सो में अधिकतम तापमान के कुछ ज्यादा ही अधिक रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी के मुखिया मृत्युंजय महापात्रा ने इस संदर्भ में एक पत्रवार्ता बुलाते हुए कहा कि, अमुमन देश में अप्रैल से जून माह की कालावधि के दौरान 4 से 7 दिन तक ग्रीष्मलहर रहती है. परंतु इस वर्ष अप्रैल से जून माह के दौरान देश के अधिकांश हिस्सो में सामन्य से 2 से 4 दिन अधिक ग्रीष्मलहर रहने की पूरी उम्मीद है. साथ ही वायव्य भारत में ग्रीष्मलहर वाले दिनों की संख्या दो गुना रह सकती है. जहां पर अमुमन 5 से 6 दिन ग्रीष्मलहर वाली स्थिति रहती है, ऐसे सभी इलाकों में इस बार ग्रीष्मलहर वाली स्थिति रहने का अनुमान है. इसके अलावा अप्रैल माह के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहने की भी पूरी संभावना है. वहीं दक्षिण एवं वायव्य क्षेत्र के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य रहेगा.

* बिकट रहेगी स्थिति
देश के कई राज्यों में ग्रीष्मलहर की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि, वायव्य भारत में ग्रीष्मलहर वाले दिनों की संख्या दो गुनी रह सकती है.

* तीन राज्यों में पडेगी भीषण गर्मी
राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उडिसा, छत्तीसगढ, तेलंगना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक व तमिलनाडू जैसे राज्यों के विभिन्न इलाकों में इस बार सामान्य से अधिक गर्मी पडने की पूरी संभावना है.

Back to top button