लोकनिर्माण से संबंधित कामों के लिए 9.19 करोड की निधि मंजूर
विधायक खोडके ने डिप्टी सीएम पवार का आभार माना
* पूरक बजट में किया गया ध्यान केंद्रीत
मुंबई/दि.10-अमरावती शहर में गुणवत्तापूर्वक व बेहतर निर्माण करने विधायक सुलभा संजय खोडके ने पहल करने से शहर की सरकारी इमारतें व कार्यालय, महाविद्यालय के जर्जर व पुराने निर्माण कार्य, अस्पताल निर्माण कार्य तथा सरकारी वसाहतों का कायाकल्प होता दिख रहा है. इसी श्रृंखला में राज्य विधान मंडल के मानसून अधिवेशन के वर्ष 2024-25 के पूरक बजट में अमरावती में लोकनिर्माण विभाग से संबंधित काम करने के लिए 9.19 करोड रुपए निधि की पूरक मांग मंजूर की गई है. इसके अंतर्गत शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था अर्थात विएमवि परिसर में 200 प्रवेश क्षमता वाले लडकों के होस्टेल के लिए पहले चरण में 2 करोड रुपए निधि मंजूर की है. तथा शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्युत व यांत्रिकी विभाग की नई इमारत में शेष निर्माणकार्य हेतु शुरुआत में 7 करोड रुपए निधि मंजूर की गई है. यह पूरक मांग राज्य विधान मंडल के मानसून अधिवेशन में मंजूर करने पर विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार का आभार मानते हुए अभिनंदन किया है.