अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

5 लाख की लीड का गडकरी को विश्वास

सुबह ही कर दिया सहपरिवार मतदान

* नागपुर की टक्कर पर सभी की निगाहें
नागपुर/ दि. 19- महायुति के उम्मीदवार नितिन गडकरी ने सुबह ही पत्नी कांचन और दोनों पुत्र वधुओं के संग यहां मतदान केंद्र पर वोटिंग की. उन्होंने कहा कि उनकी विजय 101 प्रतिशत तय है. यह ऐतिहासिक विजय होगी. गडकरी ने 5 लाख से अधिक वोटों की लीड का भरोसा भी मीडिया से बातचीत करते हुए व्यक्त किया. वोटिंग स्याही अंकित तर्जनी दिखाते हुए फोटोसेशन दौरान गडकरी ने लोगों से सुबह के सत्र में ही धूप तेज होने से पहले अपने राष्ट्रीय कर्तव्य अर्थात मतदान का आवाहन किया.
यह हमारी जिम्मेदारी
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि लोकशाही का उत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मजबूत सरकार देने के लिए प्रजातंत्र के पर्व में सभी को सहभाग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले के अनेक भागों में धीमी गति से वोटिंग हो रही है, उन्होंने लोगों से अधिकाधिक संख्या में बूथ पर पहुंचकर वोट डालने का आवाहन किया. दोपहर 12 बजे की तेज धूप से पहले ही मताधिकारी के प्रयोग का आवाहन करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत बनाने मतदान का बडा उत्सव होना चाहिए. मतदान सभी का अधिकार है और कर्तव्य भी.

Back to top button