पांच लाख रुपयों के ढाई करोड बनाकर देने का लालच
वर्धा/दि.३०-जिले के देवली तहसील में आनेवाले तलेगांव टालाटूले गांव में रहनेवाले किसान मधुकर खेलकर को ५ लाख रुपयों के ढाई करोड रुपए बनाकर देने का लालच दिखाकर ठगने का मामला सामने आया है. यह घटना सेलू पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले मसाला गांव में घटित हुई.
धोखाधडी करनेवाले गिरोह के तीन लोगों को देवली पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया है. इनमें दो लोग बाप और बेटा है.
मिली जानकारी के अनुसार मधुकर खेलकर के पास सोयाबीन बिक्री से मिले ५ लाख रुपए होने की जानकारी मिलते ही गिरोह के सदस्यों ने उनके घर में रखे पांच लाख रुपयों को ढाई करोड रुपयों में बदलकर देने का लालच किसान को दिखाया. किसान भी आरोपियों के झासे में आ गया और खेलकर ने पांच लाख रुपए आरोपियों के हवाले किए. इसके बाद आरोपियों ने खेलकर को अपने साथ दुपहिया से मसाला के जंगल में ले जाकर भोंदूबाबा से मुलाकात करवायी. भोंदूबाबा ने खेलकर द्वारा लाए गए ५ लाख रुपयों की रकम एक स्टील के पीपे में डालकर ताला लगा दिया. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी आने का बहाना करते ही सभी वहां से फरार हो गए. घबरा हुए खेलकर ने थोडी देर पर पीपा खोलकर देखा तो उसमें केवल गेंदे के फूल दिखाई दिए. अपने साथ धोखाधडी होने की बात ध्यान में आते ही खेलकर ने देवली पुलि थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद देवली पुलिस ने वायगांव निवासी अशोक चौधरी, देवली के ज्ञानेश्वर हिंगे और अक्षय हिंगे को हिरासत में लिया. वहीं भोंदूबाबा की तलाश जारी होने की जानकारी पुलिस उपनिरीक्षक नंदकिशोर खेकाडे ने दी