गांधी घराना ने किया आंबेडकर और आरक्षण का विरोध
सीएम फडणवीस जमकर बिफरे
* कहा मोदी ने कांग्रेस का पर्दाफाश कर दिया
नागपुर/दि. 24- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस ने गृह मंत्री अमीत शाह का आधा अधूरा वीडियो ट्वीट कर संसद का कीमती समय खराब किया. जिससे कांग्रेस को ही देश से क्षमा याचना करनी चाहिए. संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस का पर्दाफाश कर दिया है. फडणवीस ने कहा कि नहेरु, इंदिराजी और संपूर्ण गांधी खानदान ने भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और संविधान की आरक्षण व्यवस्था का बारंबर विरोध किया है. सबूतों के साथ पीएम मोदी ने यह दुुनिया के सामने ला दिया है. इसीलिए कांग्रेस अब नाना प्रकार की नौटंकी कर रही है.
नहीं दी इंदू मिल की जमीन
फडणवीस ने आरोपों की झडी लगा दी. मानों वे कांग्रेस पर टूट पडे. फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस ने ही बाबासाहेब आंबेडकर को कभी चुनाव जीतने नहीं दिया. जानबूझ कर उन्हें चुनाव में हराया. बाबा साहेब का जहां परिनिर्वाण हुआ. उस इंदू मिल की जगह पर स्मारक बनाने के लिए अनेक वर्षो तक आंदोलन करने पडे. कांग्रेस की सरकारों ने सूई की नोक बराबर भी जगह स्मारक के लिए नहीें दी थी. फडणवीस ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री और उनके मुख्यमंत्री बनने पश्चात तीन दिनों में दो हजार करोड की जमीन राज्य सरकार ने दी. वहां अब भव्य स्मारक साकार हो रहा है. अगले कुछ माह में यह स्मारक तैयार हो जाने का दावा भी मुख्यमंत्री ने किया. हाल ही में सीएम फडणवीस और उनके दोनों उपमुख्यमंत्रीयों शिंदे तथा पवार ने इंदू मिल जाकर स्मारक के निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया था.
भाजपा ने किया बाबासाहेब की स्मृति का जतन
फडणवीस ने दो टूक कहा कि लंदन में बाबा साहेब जहां ठहरे थे, वह घर नीलाम हो रहा था. यह नीलामी नहीं होने देने की बिनती अनेक संगठनों ने कांग्रेस सरकारों से की थी. किंतु उन्होंने ध्यान नहीं दिया. बीजेपी की सरकार आते ही वह घर सरकार ने खरीदा. फडणवीस ने कहा कि महू, दीक्षाभूमि, अलीपुर रोड प्रत्येक स्थान पर भारत रत्न डॉ. आंबेडकर की स्मृतियों के जतन का कार्य भाजपा सरकार ने किया है.
बाबासाहेब को नहीं दिया सम्मान
फडणवीस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल बाबासाहेब के नाम का इस्तेमाल करती है. बाबासाहेब के नाम पर कांग्रेस को कोरी राजनीति करनी है. कांग्रेस ने कभी डॉ. आंबेडकर को कोई सम्मान नहीं दिया. भारत रत्न की उपाधी भी कांग्रेस बाबासाहेब को नहीं दे सकी. फडणवीस ने बीड और परभणी की घटना को लेकर सुप्रीया सुले व्दारा महाराष्ट्र में रहने का डर रहने के बयान को भी आडे हाथ लिया. फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सुरक्षित राज्य है. प्रत्येक घटना का इतना राजनीति करण शोभा नहीं देता. फडणवीस ने सांसद सुले पर जाति-जाति में व्देष पैदा करने का भी इल्जाम लगाया.