अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सोने के बिस्किट चुराने वाली टोली पकडी

55 ग्राम माल जब्त

नागपुर/दि.7 – सराफा दुकान में नौकर बनकर सोने के बिस्किट चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड किया. दो आरोपियों वैभव मालगांवे इचलकरंजी और जगन्नाथ जावीर सांगली को पकडा गया. आरोपियों से 55 ग्राम सोने के बिस्किट जब्त किये गये. गिरोह के दो सदस्य फरार है. पुलिस उनकी खोजबीन कर रही है. उनके दिल्ली या कोलकत्ता भाग जाने की आशंका है.
इतवारी रोड के सूर्यवंशी रिफायनरी के संचालक सदाशिव सूर्यवंशी के यहां सोने के बिस्किट तैयार किये जाते है. आरोपी वैभव ने गत मार्च में ही सूर्यवंशी के यहां काम करना शुरु किया था. उसने एक ही गांव के होने का हवाला सूर्यवंशी को दिया था. जब शिकायतकर्ता बाहर गये, तब आरोपी ने मौका देखकर ड्रॉवर से सोने के बिस्किट चुरा लिये. चाभी ड्रॉवर को लगी थी. निरीक्षक शुभांगी देशमुख ने सूर्यवंशी की शिकायत पर जांच शुरु की. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का छायाचित्र बनाया और दिल्ली से आरोपियों को दबोचा. वहां भी आरोपी दुकान में नौकर बनकर रह रहे थे.

Back to top button