अन्य शहरमुख्य समाचार

गेैंगस्टर शेखु खान के भाई की नागपुर में बेरहमी से हत्या

पांच लोगों ने लातघुसे और गट्टू से किया वार

* शंकर नगर चौक परिसर की वारदात
नागपुर/ दि.14- मामूली बात को लेकर मोका आरोपी व गैंगस्टर शेखु खान के भाई शारुज खान की कल रात 11.30 बजे बेरहमी से हत्या कर डाली. शहर के शंकर नगर चौक में चार से पांच लोगों ने लातघुसे और गट्टू से वार कर हत्या करने की जानकारी मिली है. इस मामले में पुलिस तहकीकात कर रही हेै.
मिली जानकारी के अनुसार शारुज खान कल रात शंकर नगर पेट्रोल पंप पर गया. उस समय विपरित दिशा से आ रही ऑटो ने उसकी कार को टक्कर मारी. ऑटो रिक्शा में बैठे चार से पांच युवकों ने उसके साथ विवाद किया. उन्होंने मिलकर शारुज की बेदम पिटाई करना शुरु कर दी. उसमें से एक ने सिर पर गट्टू से वार कर शारुज खान को घायल कर दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही बजाज नगर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया है और फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

Back to top button