अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला में जीबीएस संक्रमित मरीज की मौत

63 वर्षीय बुजुर्ग को कराया गया था अस्पताल में भर्ती

अकोला/दि.14 – गुइलेन-बैरे सिंड्रोम यानी जीबीएस नामक बीमारी के संक्रमन की चपेट में आए 63 वर्षीय बुजुर्ग की स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही अकोला जिले में जीबीएस संक्रमन की वजह से मरनेवालों की संख्या 2 पर जा पहुंची है.
जानकारी के मुताबिक इस 63 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज हेतु शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर स्थिति गंभीर होते ही इन मरीज को सरकारी मेडीकल कॉलेज व सर्वोपचार में रेफर कर दिया गया. जहां पर इलाज जारी रहने के दौरान इस मरीज की शुक्रवार की रात मौत हो गई. वैद्यकीय सूत्रों के मुताबिक इस मरीज को जीबीएस के साथ ही थाईरॉईड व उच्च रक्तदाब की भी तकलीफ थी.
अकोला जिले में अब तक जीबीएस संक्रमन की चपेट में आए दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो मरीजों पर इलाज जारी है. जिसके चलते स्वास्थ महकमे द्वारा तमाम तरह की सतर्कता बरती जा रही है.

Back to top button