अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुर्गी खाने से जीबीएस का संक्रमण

डेप्युटी सीएम पवार के साथ डॉ. भोंडवे ने दी जानकारी

मुंबई /दि. 17- राज्य में विगत कुछ दिनों से गुलियन बैरी सिंड्रोम यानी जीबीएस नामक बीमारी को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इस बीमारी के केवल पुणे में ही अब तक 208 मरीज पाए जा चुके है. साथ ही मुंबई, ठाणे व कोल्हापुर सहित अन्य जिलों में भी इस बीमारी का असर दिखाई दे रहा है. जिसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अजित पवार सहित स्वास्थ विशेषज्ञ डॉ. अविनाश भोंडवे ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, दूषित मांस और खुले में रखे खाद्यपदार्थों का सेवन करने की वजह से जीबीएस की बीमारी हो सकती है. ऐसे में अच्छी तरह से पकाए गए मांस का ही सेवन करना चाहिए. इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया कि, प्रत्येक मुर्गी खानेवाले को जीबीएस की बीमारी नहीं होती. परंतु यदि मुर्गी में जीबीएस का जीवाणू है तो उसका सेवन करनेवाला व्यक्ति इस बीमारी के संक्रमण की चपेट में आ सकता है.
इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि, जीबीएस की बीमारी किसी भी जंतू, बैक्टेरिया अथवा वायरस की वजह से नहीं होती, बल्कि कुछ विषाणुओं के अन्न पदार्थ के जरिए शरीर में जाने पर यह बीमारी होने की संभावना ज्यादा अधिक होती है.

Back to top button