अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

चलती बस पर गिरी गाज, महिला वाहक झुलसी

चालक एवं अन्य 15 यात्री बाल-बाल बचे

बुलढाणा/दि.28 – अकोला से मलकापुर की ओर आ रही राज्य परिवहन निगम की सडक पर चल रही एसटी बस पर अचानक ही आसमानी गाज गिर पडी. जिसके चलते बस में सवार महिला वाहक झुलसकर घायल हुई. वहीं चालक व 15 यात्री बाल-बाल बच गये. यह घटना देर रात बेलाट फाटे के निकट स्थित आईटीआई के पास घटित हुआ. जब आसमानी गाज गिरने से बस की उपरी छत फट गई और कांच फूट गये. जानकारी के मुताबिक मलकापुर आगार की बस क्रमांक एमएच-07/सी-9217 अकोला से मलकापुर की ओर आ रही थी. घायल महिला वाहक का नाम प्रतिभा कोली बताया गया है. जिसे इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

* 24 घंटे के दौरान प्राकृतिक आपदा में 3 लोगों सहित 10 जानवरों की मौत
वहीं दूसरी ओर बुलढाणा जिले में प्राकृतिक आपदा के चले कुछ की घंटों के दौरान 3 लोगों की जान जाने के साथ ही 10 पालतू मवेशियों की भी मौत हुई. बता दें कि, रविवार को जिले के अधिकांश तहसील क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान के साथ जबर्दस्त बेमौसम बारिश हुई. इस समय आंधी-तूफान की रफ्तार काफी अधिक थी और बुलढाणा जिले के लाखों लोगों ने आसमान में कडकती बिजली का भयानक अनुभव लिया.

Related Articles

Back to top button