अन्य शहरदेश दुनिया

एकनाथ खडसे के दामाद गिरीष चौधरी को मिली जमानत

नई दिल्ली/दि.21 – राकांपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीष चौधरी को आखिरकार जमानत मिल गई है. जिसे एकनाथ खडसे के लिए काफी बडी राहत माना जा रहा है. क्योंकि इससे पहले गिरीष चौधरी की जमानत का आवेदन कई बार खारिज हो चुका था. वहीं भोसरी एमआईडीसी के भूखंड घोटाले से संबंधित इस मामले की वजह से एकनाथ खडसे का राजनीतिक करियर भी दाव पर लग गया था तथा उन्हें इसी मामले की वजह से भाजपा शिवसेना सरकार में राज्यमंत्री रहते समय अपने मंत्री पर से इस्तीफा देना पडा था. साथ ही इस मामले में उनकी पत्नी मंदाकिनी खडसे से भी जांच के दौरान पूछताछ की गई थी. वहीं इससे जुडे मनी लॉड्रिंग के मामले में विगत डेढ वर्षों से गिरीष चौधरी जेल में बंद थे.
यह मामला वर्ष 2016 में सामने आया था और आरोप लगाया गया था कि, एकनाथ खडसे ने राजस्व मंत्री रहते समय अपने पद व अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए 31 करोड रुपए मूल्य वाला 3.1 एकड भूखंड अपने दामाद व पत्नी के नाम पर महज 3.7 करोड रुपए में खरीदा था.

Related Articles

Back to top button