अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

सिलेंडर विस्फोट से युवती की मृत्यु

अनकवाडी की घटना

अकोला/दि.9- बोरगांव मंजू थाना अंतर्गत अनकवाडी में सिलेंडर विस्फोट से भोजन बना रही 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मृत्यु का समाचार है. यह दुखद घटना आज सवेरे हुई. रुपराव जुमले परिवार सहित अनकवाडी में रहते हैं. वे हलवाई है. अपने काम से आपातापा चले गए. पत्नी भी खेती के काम पर चली गई. 20 साल की बेटी प्रियंका घर में रसोई कर रही थी. अचानक गैस सुलग उठा. प्रियंका बुरी तरह झुलस गई. उसकी चीख सुनकर पास पडोस के लोग दौडे. किंतु तब तक प्रियंका की जलकर मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने पंचनामा कर प्रियंका का शव अकोला सर्वोपचार अस्पताल भेजा है.

Back to top button