मुंबई/दि. 22- कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने मुस्लिमों की पिछडी जातियों को जनगणना कर आरक्षण देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मराठा विरुद्ध ओबीसी का वर्तमान राडा सरकार प्रायोजित है. प्रदेश का एक मंत्री एक समूह के साथ जाकर चैलेंज कर रहा है. यह सरकार महाराष्ट्र को उकसाने का काम करने का आरोप पटोले ने किया.
पटोले ने कहा कि संत तुकाराम महाराज का अपमान करने वालों की जगह उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री जा रहे हैं तो यह उनका व्यक्तिगत मामला है. जाना या नहीं जाना हमारे लिए अन्य मुद्दे महत्व के है. पटोले ने आरोप लगाया कि शासन आपल्या दारी कार्यक्रम के जरिए सरकारी पैसे का चूरा और लूट का काम शुरु है. पटोले ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की सभा में लोग नहीं आ रहे. गृह मंत्री की सभा में भीड नहीं हो रही. उनकी सब ओर पराजय पक्की है. इसलिए बदले की कार्रवाई चल रही है. पीछे भी काफी परेशान किया गया. यह गांधी घराने की प्रापर्टी नहीं है. देश की प्रापर्टी है, कांग्रेस पार्टी की प्रापर्टी है. गांधी घराने के पैसे नहीें है. आज नहीं तो कल सच समााने आएगा.