* याचिकाकर्ता की हाईकोर्ट से विनती
नागपुर/दि.22- विधान परिषद में राज्यपाल नियुक्त 12 विधायकों की नियुक्ति का प्रकरण 3 वर्षो से प्रलंबित चल रहा है. ऐसे में कोल्हापुर शिवसेना उबाठा शहर प्रमुख सुनील मोदी ने उच्च न्यायालय में अर्जी लगा रखी है. मोदी की तरफ से गुरुवार को हाईकोर्ट में फिर एक आवेदन देकर जनहित याचिका पर सुनवाई का समय निश्चित करने का अनुरोध किया गया. उनके वकील ने गुरुवार को मुख्य न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय तथा न्या. अरीफ डॉक्टर की खंडपीठ के सामने कहा कि उच्च सदन के 12 विधायकों की नियुक्ति 3 वर्षो से प्रलंबित है. महाविकास आघाडी सरकार ने नाम तय कर सूची राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को भेजी थी. उस पर राज्यपाल ने समय पर निर्णय नहीं करने का आरोप मोदी ने याचिका में किया है. मोदी के वकील ने सुनवाई के लिए समय तय करने का अनुरोध किया. गुरुवार को भी खंडपीठ के पास समय नहीं होने से इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. बता दें कि याचिका में हस्तक्षेप करनी वाली याचिका पूर्व विधायक और नियोजन मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश क्षीरसागर ने दायर कर रखी है.