चांदूर रेलवे स्टेशन पर रेलगाडी का स्टॉपेज दे
रेल रोको कृति समिति ने रेलवे मंत्रालय व डीआरएम को ज्ञापन सौंपा
चांदूर रेलवे/ दि.18 – नागपुर-भुसावल रेलवे मार्ग पर चांदूर रेलवे का स्टेशन है. कोरोना के समय लॉकडाउन से पहले चांदूर रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक शालिमार एक्सप्रेस गाडी रुकती थी. अनलॉक होने के बाद 12 जुलाई को यह रेलगाडी श्ाुरु की गई. परंतु पहले के जैसे यहां का स्टॉपेज हटा दिया गया. जिसके कारण यहां की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इस रेलगाडी का स्टॉपेज शुरु करने के लिए रेल रोको कृति समिति ने स्टेशन प्रबंधक दीपिका वाजपेयी के माध्यम से रेल मंत्रालय दिल्ली व डीआरएम नागपुर को ज्ञापन भिजवाते हुए ऐसा न करने पर तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी भी दी.
कोरोना महामारी के पहले लोकमान्य तिलक शालिमार एक्सप्रेस चांदूर रेलवे स्टेशन पर रुकती थी. उस समय कई यात्री इससे आना जाना करते थे. रेल विभाग को भी इस रेलवे स्टेशन से काफी लाभ मिलता था. करीब 2 वर्ष से अधिक समयावधि बाद रेलगाडी की पहले जैेसे सेवा शुरु की गई, मगर यह रेलगाडी पहले की तरह चांदूर रेलवे नहीं रुकती, इसके कारण तहसील पर अन्याय हो रहा है. इस रेलगाडी का स्टॉपेज दिया जाए, ऐसा नहीं किया गया तो, तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, इसके लिए रेलविभाग जिम्मेदार रहेगा, इसके साथ ही अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस फिलहाल बंद है, यह रेलगाडी नागपुर तक ही शुरु है, पहले की तरह इस रेलगाडी को अमरावती से जबलपुर तक शुरु की जाए और पहले जैसे ही स्टॉपेज दिये जाए, ऐसी मांग भी की गई. ज्ञापन सौंपते समय कृति समिति के अध्यक्ष नितीन गवली, सदस्य राजा भैसे, विनोद जोशी, कृष्णकुमार पाटील, रामदास कारमोरे, विनोद लहाने, वजाहत हुसैन, सैय्यद अकील, मेहमुद हुसैन, संजय डगवार, श्याम भेंडकर, निलेश कापसे, भीमराव खलाटे, महादेव शेंद्रे, बंडू यादव समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे.