अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

जरांगे को दें झेड प्लस

मराठा संगठनों की मांग

जालना/ दि. 3 – मराठा संगठनों ने आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे को झेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है. संगठनों ने आंतर वली सराटी गांव में बार- बार आकाश में ड्रोन घूमने से जरांगे की सुरक्षा बढाने की मांग की है. छत्रपति संभाजी नगर में युवकों ने इसके लिए आंदोलन भी किया. जीजाउ चौक में मराठा क्रांति मोर्चा ने प्रदर्शन कर जरांगे को सुरक्षा देने की मांग की. इस बीच हिंगोली में आगामी शनिवार 6 जुलाई को मनोज जरांगे जनजागृति शांति रैली आयोजित है. रैली की जोरदार तैयारी हो रही है. जगह- जगह पोस्टर बैनर लगाए गये हैं.

Back to top button