अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

ओबीसी आरक्षण के लिए गोंधली समाज ने दिया धरना

अकोला/दि.27 – ओबीसी संवर्ग के आरक्षण को अबाधित रखने के साथ ही जातीनिहाय जनगणना करते हुए ओबीसी आरक्षण के प्रतिशत को बढाने जैसी मांग को लेकर सकल गोंधली समाज द्बारा कल मंगलवार 25 सितंबर को जिलाधीश कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और जिलाधीश के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, ओबीसी संवर्ग में शामिल जातियों की संख्या 205 से 370 तक बढ गई है. साथ ही अब भी अन्य कई जातियों को खुले प्रवर्ग से निकालकर ओबीसी की श्रेणी में डालने का काम किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर विगत कई वर्षों से मांग करने के बावजूद गोंधली समाज को अब तक एसटी आरक्षण नहीं दिया गया है. ऐसे में ओबीसी सहित सभी जातिय व जनजाति की तत्काल स्वतंत्र जनगणना की जाए और ओबीसी हेतु बनाए गए न्या. रोहिणी आयोग की सिफारिशों पर तत्काल अमल किया जाए.

Related Articles

Back to top button