
* बावनकुले का बढा ऐलान
नागपुर/ दि. 15- आवास बनाने जा रहे लाखों लोगों को राज्य शासन ने होली का नजराना दिया है. घर बनानेवालों को 5 ब्रास रेत मुफ्त देने का निर्णय सरकार द्बारा किए जाने की घोषणा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने की. सरकार से निर्णय से लाखों लोगों को फायदा होगा. उनका अपने सपनों के घर का स्वप्न साकार होगा. बावनकुले ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने यह निर्णय किया है. उसके लिए राजस्व महकमा बराबर प्रावधान करेगा.
उल्लेखनीय है कि राज्य में जितनी रेत की डिमांड है, उतनी आपूर्ति करनेवाली रेत नीति तैयार किए जाने का दावा शासन ने किया है. एम सेंड नीति आ रही हैं. जिसमें पत्थर की खानों से आनेवाली रेत के लिए प्रत्येक जिले में स्टोन क्रशर को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. पत्थर से भी बडी मात्रा में रेत तैयार होगी. इससे नदी की रेत अर्थात बालू की मांग कम होगी. राजस्व मंत्री ने बताया कि अगले दो वर्षो में रेत की मांग और आपूर्ति में जो अंतर है. वह दूर हो जायेगा.