आचार संहिता के बाद से अब तक 90 करोड का माल जब्त
गैरकानूनी रकम सहित शराब व ड्रग्ज का समावेश
मुंबई/दि.26 – राज्य में 15 अक्तूबर से विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर 24 अक्तूबर तक विविध महकमों द्वारा अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए 90 करोड 74 लाख रुपए का साहित्य जब्त किया गया. जिसमें गैर कानूनी रकम सहित शराब व ड्रग्ज के साथ ही मूल्यवान धातू का भी समावेश है. यह जानकारी निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत तौर पर जारी की गई है, जिसके तहत बताया गया है कि, इसमें से 52 करोड रुपयों का माल तो 23 और 24 अक्तूबर के दौरान 24 घंटे की कालावधि में ही जब्त किया गया. यह तमाम कार्रवाईयां नागपुर, मुंबई उपनगर व रत्नागिरी जिलों में की गई. साथ ही प्रत्येक मामले की जडे खोजते हुए ऐसे अपराधों की श्रृंखला को तोडने का निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया. साथ ही निर्वाचन आयोग ने आम मतदाताओं से भी आवाहन किया है कि, वे इस तरह का कोई भी मामला ध्यान में आने पर उसकी शिकायत निर्वाचन आयोग की सी-विजिल एप पर करें.
* विविध सरकारी महकमों द्वारा जब्त माल का ब्यौरा
विभाग का नाम जब्त माल की कीमत
प्राप्ति कर विभाग 30,93,92,573
राजस्व इंटेलिजेंस 8,30,84,878
राज्य पुलिस 8,10,12,811
मादक पदार्थ नियंत्रण कक्ष 2 करोड 50 लाख
राज्य उत्पाद शुल्क 1,75,00,392
सीमा शुल्क 72,65,745
* जब्त किया गया माल चुनाव में दुरुपयोग हेतु ही प्रयुक्त किया जाने वाला था. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जिसके बारे में जांच के उपरान्त ही पता चल पाएगा और उसके बाद संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.