गोपाल शेट्टी ने ली डेप्यूटी सीएम फडणवीस से भेंट
उम्मीदवारी पीछे लेने को लेकर दिया सांकेतिक जवाब

मुंबई ./दि.2- बोरीवली निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के खिलाफ बगावत करते हुए पूर्व भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया गया है. जिन्होंने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा समझाने-बुझाने हेतु संपर्क करने का प्रयास करने पर अपना नामांकन वापिस नहीं लेने की बात कही थी. वहीं अब बागी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने हेतु डेप्यूटी सीएम के सरकारी आवास सागर बंगले पर पहुंच गये. जहां पर डेप्यूटी सीएम फडणवीस के साथ मुलाकात के उपरान्त मीडिया से संवाद साधते हुए गोपाल शेट्टी ने कहा कि, वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है तथा पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यदि पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा दिया, तो भी वे पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे. इसके अलावा गोपाल शेट्टी का यह भी कहना रहा कि, उन्होंने पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है.
बता दें कि, गोपाल शेट्टी दो बार उत्तर मुंबई संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए है. जिसके तहत उन्होंने वर्ष 2014 व 2019 के चुनाव 4 लाख से अधिक वोटों की लीड से जीते थे. परंतु वर्ष 2024 के संसदीय चुनाव में गोपाल शेट्टी की बजाय पीयूष गोयल को प्रत्याशी बनाया था. वहीं इससे पहले बोरीवली क्षेत्र के कई वर्ष तक पार्षद भी रह चुके गोपाल शेट्टी सन 2004 व 2009 में बोरीवली के विधायक भी रह चुके है. ऐसे में उन्होंने संसदीय चुनाव में अपना टिकट काटे जाने के चलते विधानसभा चुनाव हेतु टिकट की मांग की थी. लेकिन भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में भी उनकी टिकट काट दी गई. जिससे संतप्त होकर गोपाल शेट्टी ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन प्रस्तुत किया है.