अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर दंगे हेतु सरकार ने मंजूर की नुकसान भरपाई

7 लाख 15 हजार रुपए की सहायता को दी गई मंजूरी

नागपुर /दि.27- विगत 17 मार्च की रात नागपुर के महल परिसर में भडके दंगे की वजह से हुए नुकसान की ऐवज में क्षतिपूर्ति मुआवजे के तौर पर सरकार ने गत रोज 7 लाख 15 हजार रुपए की सहायता मंजूर की है. बता दें कि, विगत 17 मार्च की रात हुई हिंसा में दंगा प्रभावित क्षेत्र में एक घर व दुकानों सहित दो ऑटो, 24 दुपहिया वाहन, 40 चारपहिया वाहन व एक ट्रेन को जला दिया गया था. पश्चात जिलाधीश कार्यालय ने पंचनामे करते हुए 7 लाख 15 हजार रुपए के मुआवजे का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था. जिसे मंजूरी देते हुए सरकार ने मुआवजा प्रदान करने हेतु शासनादेश जारी किया है. जिसके तहत जले हुए घर के नुकसान हेतु 20 हजार रुपए, दो दुकानों के लिए 10-10 हजार रुपए के हिसाब से 20 हजार रुपए, दो ऑटो के लिए 8 हजार रुपए, अंशत: व पूर्णत: जले 24 वाहनों के लिए 59 हजार रुपए तथा 40 चारपहिया वाहनों के लिए 50 हजार रुपए ऐसे कुल 4 लाख 50 हजार रुपए की अंशत: मदद को मंजूर किया गया है. साथ ही शेष 2 लाख 60 हजार रुपए की सहायता भी दंगा प्रभावितों को की जाएगी.
ज्ञात रहे कि, विगत शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर आए थे और उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दंगे में हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ ही जल्द से जल्द नुकसान भरपाई की रकम देने का आश्वासन दिया था. जिसके अनुसार बुधवार को इस संदर्भ में शासन निर्णय जारी किया गया. साथ ही दंगे में घायल एक व्यक्ति को 5 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई.

Back to top button