मुंबई/दि.26 – वेतन वृद्धि सहित अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर आशा सेविकाओं द्वारा मुंबई के आझाद मैदान पर आंदोलन किया जा रहा है. जिसे लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने विधानसभा में कहा कि, कुपोषित बच्चे की सेवा करने वाली आशा सेविकाओं की राज्य सरकार को कोई कदर नहीं है, जबकि राज्य सरकार को चाहिए कि, वह आशा सेविकाओं के सभी मांगों को मान्य करें और उन्हें न्याय दे.
बता दें कि, आज से राज्य विधानमंडल के बजट अधिवेशन की शुरुआत हुई है और बजट सत्र के पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार ने आशा सेविकाओं की मांगों को सरकार के समक्ष रखा है. जिस पर जवाब देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि, राज्य सरकार भी आशा सेविकाओं की मांगों को लेकर पूरी तरह से सकारात्मक है. परंतु ऐसा ही होना चाहिए वाली भूमिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता, बल्कि दो कदम सरकार आगे बढ रही है, तो आशा सेविकाओं ने भी अपनी भूमिका से दो कदम आगे-पीछे होने की तैयारी रखनी चाहिए, ताकि समस्या का समाधान खोजा जा सके.