अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सरकार 40 रुपए में कर रही निर्यात, दुबई में प्याज 294 रुपए किलो

एनसीइएल का व्यवहार संशयित

नासिक/दि.5 – केंद्र सरकार ने दुबई के लिए अतिरिक्त 10 हजार टन प्याज निर्यात की अनुमति देने के बाद सरकार की कंपनी एनसीइएल ने प्याज निर्यात हेतु 23 रुपए किलो के रेट से निविदा निकाली. दुबई में प्याज 294 रुपए बिक रहा है. ऐसे में यहां से केवल 40 रुपए की दर से विक्री हो रही है. इतने बडे नुकसान के पीछे केंद्र की कंपनी का क्या गडबड घोटाला है, यह प्रश्न किसान पूछ रहे हैं. अधिकारियों की श्रृंखला पर किसानों ने संदेह जताया है.
प्याज खरीदी में स्पर्धा होकर व्यापारियों से 2 पैसे रेट बढाकर किसानों को मिलते है. किंतु लोकसभा चुनाव से पहले ही सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है. सरकार अपने मित्र राष्ट्रों को उनकी गिनती के अनुसार खास मात्रा में माल भेजने अनुमति देती है. केंद्र की कंपनी स्वयं निर्यात कर रही है. दूसरी ओर किसानों को महंगाई के इस दौर में भी प्याज के उचित दाम नहीं मिलने से वह परेशान हैं.

Related Articles

Back to top button