लोगों की आय 50 फीसद कैसे बढी, स्पष्ट करें सरकार
केंद्रीय वित्तमंत्री के दावे पर भडके एड. प्रकाश आंबेडकर
मुंबई ./दि.1- केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में देश का अंतरिम बजट पेश करते हुए दावा किया कि, वर्ष 2014 के बाद से लेकर अब तक देश व सर्वसामान्य लोगों की आय में 50 फीसद की वृद्धि हुई है. इस दावे को जमकर आडे हाथ लेते हुए वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, केंद्र सरकार ने अपने इस दावे की पृष्टि करने हेतु इस जानकारी के स्त्रोत को सबके साथ साझा करना चाहिए.
मायक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेअर करते हुए प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, यह सरकार केवल ज्ञान दिलाने का काम करती है और सरकार का देश के युवाओं, गरीबों, महिलाओं व किसानों से कोई लेना-देना नहीं है. केंद्रीय वित्तमंत्री केवल अपनी बडाई करने और लंबी-लंबी डींगे हांकने में व्यस्त है. परंतु वित्तमंत्री ने इस बात का जवाब देनाचाहिए कि, यदि देश की अर्थव्यवस्था वाकई इतनी शानदार है, तो फिर विगत 9 वर्षों के दौरान 12 लाख 88 हजार 293 उद्योजकों ने भारत क्यों छोड दिया तथा 7 लाख 25 हजार भारतीयों ने अवैध तरीके से अमरीका में अवैध तरीके से प्रवेश करने का प्रयास क्यों किया. जबकि इसमें से अधिकांश लोग ‘वाईब्रेंट गुजरात’ से वास्ता रखते थे.