अन्य शहरमुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

सरकारी वाहन की ऑटो रिक्षा को टक्कर, 2 घायल

वाशिम/दि.16 – एक सरकारी वाहन द्वारा रास्ते से गुजर रहे यात्री लदे ऑटो रिक्षा को जोरदार टक्कर मार दिये जाने के चलते हुए हादसे में 10 लोग घायल हो गये. यह हादसा 15 जनवरी को सुबह 11.30 बजे के आसपास कारंजा-मंगरुलपीर मार्ग पर मारोती सुजुकी शोरुम के पास घटित हुई. उक्त सरकारी वाहन क्रमांक एमएच-37/एडी-6436 कारंजा के सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग का रहने की जानकारी सामने आयी है. जिसने ऑटो क्रमांक एमएच-37/जी-4546 को टक्कर मारी थी. इस हादसे में सरकारी वाहन में सवार सहायक अभियंता सतीश चव्हाण व चालक पंकज जाधव सहित ऑटो रिक्षा में सवार 8 लोग घायल हुए.

Back to top button