अन्य शहरमहाराष्ट्र

महाविद्यालय के अनुदान बाबत सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी

उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दी जानकारी

मुंबई/दि.28- नक्सलग्रस्त इलाको के महाविद्यालय तथा अल्पसंख्यक, भूकंपग्रस्त, आदिवासी, पहाडी और सीमावर्ती क्षेत्र के महाविद्यालयों को वर्ष 2001 के पूर्व कायम बिना अनुदानित प्रणाली पर मंजूरी दिए गए कला, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, विद्या शाखा का अनुदान मंजूर करने बाबत शासन सकारात्मक है. इस बाबत का प्रस्ताव वित्त विभाग के पास भेजने की जानकारी उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा में दी. विधायक राजेश टोपे व्दारा इस बाबत ध्यानाकर्षण सूचना रखी गई थी.
मंत्री ने कहा कि वर्ष 2001 के पूर्व के 78 महाविद्यालय बाबत विस्तृत प्रस्ताव वित्त विभाग के पास भेजा गया था. उसमें कुछ त्रुटी है, ऐसा वित्त विभाग ने सूचित किया है. उस पूर्तता को तत्काल पूर्ण कर वित्त मंत्री से चर्चा करने के बाद इन महाविद्यालयों को अनुदान देने बाबत जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. नक्सलग्रस्त इलाकों के पात्र 14 महिला महाविद्यालयों का विशेष रुप से अनुदान मंजूर किया गया है.

Related Articles

Back to top button