औरंगजेब के फैसलों से भी खराब है सरकार के निर्णय
पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने फिर साधा महायुति पर निशाना

बुलढाणा/दि.27 – प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने एक बार फिर महायुति सरकार पर जोरदार हल्लाबोल करते हुए कहा कि, कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दलों की सरकारे औरंगजेब की प्रवृत्तिवाली है. औरंगजेब के जमाने में तलवार से मारा जाता था. वहीं अब कलम यानी पेन से मारा जाता है. यदि मौजूदा सरकार के निर्णयों को देखा जाए तो वे औरंगजेब के फैसलों से भी ज्यादा खराब है.
राज्य की पूर्ववर्ती महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री रह चुके तथा शिंदे गुट के साथ गुवाहटी की यात्रा करते हुए महाविकास आघाडी की सरकार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके बच्चू कडू विगत कुछ अर्से से समय-समय पर भाजपा एवं महायुति के खिलाफ मुखर होते रहते है. पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने आज बुलढाणा जिले के शिवनी आरमाल में आत्महत्या कर चुके कैलाश नागरे नामक प्रगतिशील किसान के घर पर भेंट दी और इस समय उन्होंने सरकार, राजनीतिक दलों व मीडिया को लेकर जमकर संताप व्यक्त किया. इस समय बच्चू कडू ने कहा कि, सरकार ने किसानों और सर्वसामान्य जनता की आवाज को बंद कर दिया है तथा मौजूदा सरकारों का कामकाज औरंगजेब की तुलना में कहीं अधिक खराब है.
* शरद पवार और अजीत पवार एक-दूसरे के संपर्क में
इस समय जब पूर्व मंत्री बच्चू कडू से यह जानने का प्रयास किया गया कि, क्या शरद पवार गुट वाली राकांपा के कुछ विधायक डेप्युटी सीएम अजीत पवार के संपर्क में है, तो पूर्व मंत्री बच्चू कडू का कहना रहा कि, केवल विधायक ही नहीं बल्कि खुद शरद पवार और अजीत पवार भी एक-दूसरे के संपर्क में है और दोनों चाचा-भतीजे मिलकर बेहद उंचे दर्जे वाली राजनीति करते है. जिसके चलते भविष्य में क्या होगा, यह अभी कहा नहीं जा सकता.