अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ
रेत चोरी रोकने के लिए जीपीएस जरुरी
डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने जारी किये निर्देश
नागपुर/दि.2 – शहर सहित जिले में घरकुलों के लिए रेती नहीं मिल रही और रेत की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टरों पर जीपीएस लगाने की शर्त रहने के चलते काफी दिक्कते आ रही है. ऐसा मुद्दा विधायक आशीष जयस्वाल ने डीपीसी की बैठक में रखा. जिस पर जवाब देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री व नागपुर के जिला पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, रेत चोरी को रोकने हेतु रेत ढुलाई करने वाले ट्रकों व ट्रैक्टरों में जीपीएस लगाना अनिवार्य किया गया है और इस नियम को आगे भी जारी रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने जिलाधीश को निर्देश देते हुए प्रत्येक घरकुल को रेत उपलब्ध होने के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.