अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

27 अगस्त को राज्य में अनाज बाजार बंद

नागपुर /दि. 19- राज्य के सभी कृषि उपज मंडी से संबंधित सभी बाजारपेठ 27 अगस्त को बंद रहनेवाले है. महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कृति समिति द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक बंद का आयोजन किया गया है.
इस बंद को महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज, फेडरेशन ऑफ एसोशिएशन ऑफ महाराष्ट्र, चेंबर ऑफ एसोशिएशन ऑफ महाराष्ट्र इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड, द ग्रेन, राईस एंड ऑईल सीड्स मर्चंट एसोशिएशन और पुणे मर्चंट चेंबर ने समर्थन दिया है. फेमा के उपाध्यक्ष और नागपुर द होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चंट एसोशिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने कहा कि, महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कृति समिति द्वारा एपीएमसी का बाजार उपकर हटाने के लिए संपूर्ण महाराष्ट्र में बंद का आवाहन किया गया है. महाराष्ट्र वजन मापन नियम बदलाव, प्रस्तावित दुरुस्ती और अनाज और दाल पर जीएसटी लगाने का विरोध है. साथ ही अन्य मांगो के लिए बंद रखा गया है.

Related Articles

Back to top button