अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

बाढ में बहे नाना व नातिन

प्रशासन कर रहा दोनों की खोज

* पुल ढह जाने से हुआ हादसा
वर्धा/दि.2 – समिपस्थ हिंगणघाट तहसील अंतर्गत चनकी गांव स्थित एक पुल मूसलाधार बारिश की वजह से ढह गया और उसी समय पुल से गुजर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति व उनकी 9 वर्षीय नातिन पानी के तेज बहाव में बह गये. यह जानकारी मिलते ही आपत्ति व्यवस्थापन पथक तुरंत ही मौके पर पहुंचा तथा बाढ में बहे दोनों लोगों की तलाश करनी शुरु की गई. बाढ में बहे नाना व नातिन के नाम लाला सुखदेव सुरपाम (55) व नायरा साठोने (9) बताये गये है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, चानकी गांव से होकर बहने वाले नाले पर बना पुल इससे पहले भी अतिवृष्टि की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ था. जिसकी अस्थायी तौर पर मरम्मत की गई थी. ऐसे में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते उक्त पुल ढह गया. जिसके चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति और 9 वर्षीय बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गये.

Back to top button