* पिछले 12 वर्षों से श्री दादाजी सेवा समिति की परंपरा कायम
* धारणी से 80 किलोमीटर पैदल खंडवा दादाजी के दरबार दर्शन के लिए जाते है भक्त
धारणी/ दि.12- कल गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मध्यप्रदेश खंडवा के दादाजी धुनिवाले के दरबार में मेला भरता है. धारणी से 80 किलोमीटर पैदल चलकर यहां के भक्त दादाजी के दर्शन करने के लिए जाते है. गुरुपूर्णिमा के पूर्व दिन धारणी पेट्रोल पंप के सामने आज भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया. श्री दादाजी सेवा समिति की पिछले 12 वर्षों से यह परंपरा शुरु है. सुबह 6 से शाम 7 बजे तक हजारों भक्तों ने पोहा, खिचडी, हलवे का महाप्रसाद ग्रहन कर पुण्य लाभ कमाया.
धुनीवाले दादाजी की जय, खंडवा वाले की जय, भजलो दादाजी का नाम, भजलो हर हरजी का नाम, बोलो धुनीवाले दादाजी की जय, बोलो सचे दरबार की जय जैसे जयकारे के साथ महा भंडारे की शुरुआत की गई. पिछले 12 वर्षों से भंडारे का सार्वजनिक आयोजन करते आ रहे है. श्री दादाजी सेवा समिति व्दारा आज भी महा भंडारे का आयोजन किया गया. सुबह 6 से 10 बजे तक 2 क्विंटल पोहे का प्रसाद, सुबह 10 से शाम 6 बजे तक 6 क्विंटल खिचडी व डेढ क्विंटल हलवे का महाप्रसाद खंडवा पैदल जाने वाले व शहर के भक्तों में बांटा गया. सभी के सहयोग से आयोजित सार्वजिक भंडारे का आयोजन करने में आयोजक अशोक भागवत, ललित जोशी, प्रमोद जोशी, जयप्रकाश नवलाखे, रवि नवलाखे, संजय मालविय, शिवा कालमेघ, गब्बु सरागे, महेश गंगवानी, विजय कडू, सेवाधारी में सूरज मालविय, दीपक भागवत, कमलेश भागवत, निरज मालविय, राजेश नागले, कैलाश चौहान, बंटी ठाकरे, गोपाल मालविय, मंजू भागवत, डॉ.अर्चना पटेल, ठाकुर मैडम, दारवान ताई, सोनी मैडम के अलावा हवाईयों में अशोक मावस्कर, रमेश मोरे, प्रेमचंद कचोडकर, राजेश मावस्कर, अनंत भाई, जलसेवा में सतिश मालविय का विशेष योगदान रहा.