पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट
पिता के इलाज को लेकर हुआ विवाद के चलते घटना

सोलापुर/दि.5 – बीमार पिता पर किस अस्पताल में इलाज कराया जाये, इसे लेकर घर में हुए विवाद के चलते एक पोते ने अपनी दादी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह घटना अकोट तहसील अंतर्गत कुरनुर गांव में घटित हुई. मृतक महिला का नाम निर्मला संतराम सुरवसे (70) तथा हत्यारोपी पोते का नाम सुमित सदाशिव सुरवसे बताया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कुरनुर गांव निवासी संतराम सुरवसे (75) का सदाशिव नामक बेटा विगत कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहा था. जिसे किस अस्पताल में भर्ती कराया जाये, इस बात को लेकर घर में विवाद चल रहा था. सदाशिव के बेटे सुमित द्वारा सुझाये गये दवाखाने में सदाशिव को भर्ती कराने का सदाशिव की मां निर्मला सुरवसे द्वारा विरोध किया जा रहा था. जिस ेलेकर हुए झगडे के चलते सुमित सुरवसे ने अपनी दादी निर्मला के साथ मारपीट करने के साथ ही उसके सिर पर वजनी पत्थर मारकर और गले पर कुल्हाडी का प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसकी जानकारी मिलते ही अक्कलकोट पुलिस ने सुमित सुरवसे को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया. जहां से उसे तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजा गया.