अन्य शहर

जेष्ठ नागरिकोें को स्मार्ट कार्ड के बगैर नहीं दी जाएगी छूट

एसटी महामंडल का निर्णय

* 30 जून तक बढायी स्मार्ट कार्ड की समयावधि
नागपुर/ दि.2– जेष्ठ नागरिकों को यात्रा में छूट मिले, इसके लिए एसटी महामंडल व्दारा स्मार्ट कार्ड की समायावधि 30 जून तक बढा दी गई हैं.1 जुलाई के पश्चात बिना स्मार्ट कार्ड के जेष्ठ नागरिकों को एसटी बस में छूट नहीं दी जाएगी ऐसा एसटी महामंडल व्दारा स्पष्ट किया गया. 65 वर्ष के नागरिकों को महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल व्दारा किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जाती है, यह छूट पहचानपत्र के आधार पर दी जाती थी.
अब एसटी महामंडल व्दारा जेष्ठ नागरिकों को स्मार्ट कार्ड देने की शुरुआत की गई हैं. जिसके लिए 31 मई तक मोहलत दी गई थी. किंतु कोरोना संक्रमण व एसटी कर्मियों की हडताल के चलते अनेको जेष्ठ नागरिक स्मार्ट कार्ड नहीं बनवा पाए जिसमें स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए 30 जून तक की मोहलत दे दी गई हैं. इस कार्ड व्दारा शिवशाही बस में 45 प्रतिशत व अन्य सभी बसों में 50 प्रतिशत छूट जेष्ठ नागरिकों को दी जाएगी.
1 जुलाई तक स्मार्ट कार्ड आवश्यक कर दिया गया हैं. नागपुर में गणेश पेठ बसस्थानक के पूछताछ कक्ष में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्मार्ट कार्ड देेने की सुविधा उपलब्ध करवायी गई हैं. स्मार्ट कार्ड के लिए भीड बढने पर रविवार को भी यह सुविधा जारी रहेगी ऐसा बसस्थानक व्यवस्थापक अनिल आमनेकर ने कहा.

Related Articles

Back to top button