अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शेयर मार्केट में लाभ का लालच

वृद्ध से ढाई करोड की ठगी

नागपुर/दि.18- शेयर मार्केट में निवेश करने पर लाखों का फायदा कराने का लोभ दिखाकर सायबर अपराधियों ने एक वरिष्ठ नागरिक के साथ ढाई करोड की धोखाधडी कर दी. सायबर थाने में शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है. जांच शुरु की गई है.
ठगी का शिकार बने बुजुर्ग का नाम मोती किशनचंद दुलारामानी है. वह परफ्युम के व्यापारी है. उन्हें फेसबुक पर अज्ञात व्यक्ति ने शेयर बाजार के बारे में विज्ञापन भेजा. निवेश करने पर 15 से 20 प्रतिशत मुनाफा का लोभ दिखाया. दुलारामानी ने उत्सुकता दिखाई. आरोपी ने एक लिंक भेजी. उन्हें स्टॉक फ्रंटलाइन इस वॉटस अप गु्रप में ज्वाइन किया. फिर डि-मॅट खाता बनाने कहा गया. 11 नवंबर 2023 से 8 जनवरी 2024 दौरान आरोपियों ने शेयर खरीदी बिक्री हेतु जाली लिंकस् भेजी. दुलारामानी ने 2 करोड 75 लाख रुपए निवेश किया. उन्हें 26 लाख 31 हजार रुपए मुनाफे के नाम पर लौटाए गए. फिर बाकी रकम निकालने का प्रयत्न किया तो वह रकम नहीं मिली. ग्रुप के अन्य सदस्य और आरोपी से संपर्क करने पर डी-मॅट खाता रिचार्ज करना पडेगा, ऐसा उत्तर दिया गया. 2 करोड 58 लाख रुपए के फ्रॉड की शिकायत उन्होंने की है.

Related Articles

Back to top button