अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

परभणी से नागपुर तक ग्रीन कॉरिडोर

अवयवदाता का लीवर लाया गया

* 5 को नया जीवन दे गया दीपक दराडे
नागपुर/ दि. 1- परभणी के एक युवक के अवयवदान से 5 लोगों को नया जीवन मिला. युवक का हृदय चार्टर्ड विमान से मुंबई, फेफडे पुणे और लीवर नागपुर लाए गये. परभणी- नागपुर 450 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. उसी प्रकार दो मूत्रपिंड संभाजीनगर के मरीजों को दिए गये.
जिंतूर निवासी दीपक विलासराव दराडे (25) अवयवदाता का नाम है. पिछले शनिवार खेत में अचानक संतुलन बिगडकर दीपक गिर गये. उनके सिर पर गंभीर चोट आयी. मस्तिष्क में रक्तस्त्राव हो जाने से कोमा में चले गये. परभणी के देवगिरी सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में दीपक दराडे को भर्ती किया गया था.
डॉक्टर्स ने ब्रेनडेड घोषित कर उनके पिता विलास दराडे, मां कुसुम दराडे, भाई राजू और माधव को अवयव दान के लिए समुपदेशन किया. परिवार ने दिल पर पत्थर रखकर स्वीकृति दी. नागपुर में यकृत न्यू इरा अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. राहुल सक्सेना ने 63 साल के मरीज पर प्रत्यारोपण किया. उसी प्रकार मुंबई में 53 वर्ष की महिला को हृदय, पुणे में 50 वर्षीय महिला को फेफडे और संभाजी नगर में दो मूत्रपिंड 35 और 50 वर्ष रूग्णों पर प्रत्यारोपित किए गये.

Back to top button