पुणे/दि.30– ग्रीष्मकाल का असर हरी साग सब्जियों पर होने के साथ ही कम पैमाने पर बुआई हुई है. बड़े पैमाने पर धनिया की मांग होकर चिल्लर बाजार में एक गड्डी की बिक्री 30 से 50 रुपए दर से की जा रही है. मेथी की एक गड्डी की कीमत 25 से 30 रपे होकर अन्य सभी प्रकार की हरी सब्जियों के दाम तेजी में है.
मार्केट यार्ड पुणे विभाग में रविवार को डेढ़ लाख धनिया गड्डी की आवक हुई. वहीं मेथी की 50 हजार गड्डियों की आवक हुई. तेज गर्मी के कारण हरी सब्जियों की बुआई कम पैमाने पर हुई है. घाऊक बाजार में धनिया पत्ती की 100 गड्डियाेंं को 1500 से 2500 रुपए कीमत मिली है. मेथी की सैकड़ों जुड़ियों को 800 से 1200 रुपए दाम मिले हैं. थोक बाजार में प्याज पत्ती,चाकवत, करडई, अंबाडी, राजगिरा,चुका, चौलाई, पालक की दाम अधिक है. धनिया, मेथी सहित सभी हरी सब्जियों के दाम में तेजी होने की जानकारी तरकारी विभाग के व्यापारियों ने दी.
थोक बाजार में हरी सब्जियों की कीमतें अधिक होकर चिल्लर बाजार के सब्जी विक्रेताओं को ज्यादा पैसे देकर हरी सब्जियां खरीदनी पड़ रही है. परिणामस्वरुप चिल्लर बाजार में हरी सब्जियों की कीमतों में तेजी है.