अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे के इस्तीफे की जमीन हो रही तैयार

एड. असीम सरोदे का दावा

मुंबई/दि.6- शिवसेना उबाठा समर्थक वकील असीम सरोदे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के त्यागपत्र की पार्श्वभूमि तैयार किए जाने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर सरोदे ने यह बात कही है. गत सप्ताह जालना के अंतरवली सराटी गांव में मराठा आरक्षण मांगने वालों पर लाठी चार्ज किए जाने की घटना के बाद की स्थिति को लेकर सरोदे ने टिप्पणी की है. सरोदे ने दावा किया कि सीएम शिंदे का त्यागपत्र लेने पार्श्वभूमि तथा कारण तैयार किए जा रहे हैं. आरक्षण विषय राज्य सरकार हल नहीं कर सकती. केंद्र सरकार को संवैधानिक संशोधन करने पडेंगे. मराठा आरक्षण का विषय राजनीतिक हो जाने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस बीच कल गिरीश महाजन के नेतृत्व में राज्य सरकार का शिष्ट मंडल अंतरवली गांव में अनशनरत मनोज जरांगे से मिलेगा. जरांगे अपनी बात पर अडे हैं. उन्होंने मराठा आरक्षण का अध्यादेश जारी करने की मांग सरकार से कर रखी है.

Back to top button