गुजरात निकला महाराष्ट्र से आगे, यह महायुति का अपयश
‘शेजारी तुपाशी, महाराष्ट्र उपाशी’
* विधान मंडल की सीढियों पर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन
* हाथों में लहराये गाजर
मुंबई./दि.28-वर्षाकालीन अधिवेशन के दूसरे दिन विपक्ष ने आक्रामक होकर विधान मंडल की सीढियों पर नारे लिखे बोर्ड और गाजर हाथों में लेकर महायुति सरकार के खिलाफ तीखा प्रदर्शन किया. गुजरात के महाराष्ट्र से आगे निकल जाने का आर्थिक सर्वे का उल्लेख कर महायुति सरकार की असफलता बताया. सर्वश्री नाना पटोले, पृथ्वीराज चौहान, विजय वडेट्टीवार, यशोमति ठाकुर, धीरज लिंगाडे आदि के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन कर नारे लगाए अब की बार महाराष्ट्र से उद्योगधंधे पार, महाराष्ट्र को गुजरात से पीछे ले जाने वाली सरकार का धिक्कार असो, किसानों की कर्जमाफी होनी चाहिए.
विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, प्रदेश के आर्थिक सर्वे में स्पष्ट है कि खेतीबाडी से पैदावार कम हुई है. सरकार का कृषि क्षेत्र की ओर घोर दुर्लक्ष हुआ है. किसान कर्ज में डूबा है और सरकार वसूली में लीन है. ठाकुर ने कहा कि, कृषि और संलग्न क्षेत्र की विकास दर 2.5 प्रतिशत से कम हो गई है. सेवा क्षेत्र की विकास दर 4.2 प्रतिशत घटी है. विपक्ष के सभी विधायकों ने गाजर लहराते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.